बाढ से प्रभावित गावों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण।

बाढ से प्रभावित गावों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण।

सहजनवा। गोरखपुर 

तहसीलदार राकेश कुमार कन्नौजिया ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के आमी नदी के पानी से प्रभावित सुथनी,चकचोहरा,गहिरा गांव का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

      पिछले हफ्तेभारी बरसात के कारण आमी नदी के पानी से सुधनी,गहिरा व चकचोहरा गांव मैरूंड हो गया है।तहसीलदार ने गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया।ग्रामीणों से परेशानी व प्रशासन से मिलने वाली सहायता व सहयोग की जानकारी ली। उन्होने लेखपाल व कानूनगो गांव में नाव लगाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रतिन गावों का दौरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए।

Previous articleसदर विधायक अंकुर तिवारी सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सदस्य बने।
Next articleकंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिनवा में पैरेंट्स टीचर मीटिंग का हुआ आयोजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here