बारिश ने किया तहस नहस फसल को भारी नुकसान, छाए है घनघोर काले बादल।

बारिश ने किया तहस नहस फसल को भारी नुकसान, छाए है घनघोर काले बादल।

गोरखपुर। पिपरौली।क्षेत्र में दो दिनो से हो रही मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत किसानों के लिए मर्माहत साबित हुईं।

 पहले रिमझिम बारिश ने विकराल रूप ले लिया है। देहात से लेकर शहरवासियों को ठंडक का अहसास कराया।चिन्ता किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। 

हवा की रफ्तार ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुचाया।

 समाज सेवी मानवेंद्र शाही, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, कृषक हरिशंकर सिंह, संतोष यादव, लाल शाही ने बताया कि यह बारिश ने क्षेत्र में मौसम को ठंडा कर दिया। रात से ही तेज बरिश ने किसानों को बेरुखी कर दिया। 

दो दिन से मूसलाधार बारिश तथा बादल की उतार-चढ़ाव से अब तक मौसम साफ नहीं हो पाया है।

आफत भारी बारिश ने किसने की चिंता बढ़ा दिया है।

बारिश ने कुसमी, नेवास, राउतपार सरैया, देईपार, खरैला, अड़ीलापार,तीनहरा,कैली ,जैतपुर, नन्दापार, कोल्हुई आदि गांवों की फसल में भारी नुकसान हुआ है। जो की आधी पकी हुई फसल पूर्ण रूप से गिरकर जमीन पकड़ लिया है।जो चिन्ता किसानों के लिए बना हुआ है।

Previous articleधान की फसल को हुआ भारी नुकसान, अन्नदाता के माथे पर छाया चिंता ,अब भी छाए हैं बदरा।
Next articleमहिला बीट अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूक करे_ एसएसपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here