बाबा के दाह संस्कार में गया था, दो लोगों को डूबता देख कूदा, उन्हें बचाया खुद डूबा

 

डूबने से किशोर की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू किया।

बस्ती/बस्ती में कलवारी थाना क्षेत्र के नौरहनी घाट पर नदी में डूबने से 17 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। वह अपने बाबा हरिराम के निधन बाद दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गया था। दाह संस्कार के बाद नदी में नहाने के दौरान दो अन्य को डूबता देख वह उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन उन्हें बचाने की जगह वह नदी की धारा में विलीन हो गया।जानकारी के अनुसार लालगंज थानाक्षेत्र के अमरडोभा निवासी 75 वर्षीय हरिराम की गुरुवार को मौत हो गई थी। परिवार के लोग उनका शव लेकर दाह संस्कार के लिए सरयू नदी के कलवारी थानाक्षेत्र के नौरहनी घाट पर पहुंचे। करीब एक बजे चिता में आग लगाने के बाद साथ गए लोग तट पर बैठकर इंतजार करने लगे। करीब दो बजे कुछ लड़के सरयू नदी में नहाने लगे। जिसमें अमरडोभा निवासी विजय और धीरू का पांव फिसल गया और दोनों पानी में डूबने लगे। उन्हें डूबता देख किनारे खड़ा मृतक का नाती सुमित ( 17 ) नदी में कूद पड़ा। डूब रहे दोनों बच्चों को तो सुमित ने बचा लिया लेकिन खुद डूब गया। जिसके बाद वहां का माहौल बदल गया।

मामले की जानकारी होते ही कलवारी थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज गायघाट द्वारिका प्रसाद चौधरी, चौकी इंचार्ज बहादुरपुर सुनील कुमार गौड़ एवं चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर करीब एक घंटे के प्रयास के बाद सुमित को खोज निकाला। मगर तब तक मौत हो चुकी थी ।

Previous articleसंतकबीरनगर जीत के लिए सपाइयों ने भरी हुंकार
Next articleब्लॉक में पशु आश्रय केंद्र नहीं, किसान परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here