समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने जगत जयसवाल के समर्थन में डोर टू डोर किया जनसंपर्क
सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जयसवाल के पक्ष में लोगों से मुलाकात करते हुए समर्थन की करी अपील
संतकबीरनगर:- समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी जगत जयसवाल के पक्ष में संत कबीर नगर जिले की पूरी समाजवादी पार्टी पूरे ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है।
समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क करते हुए सपा समर्थित उम्मीदवार जगत जयसवाल के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए जगत जयसवाल के हाथों को मजबूत करने की बात करते हुए लोगों से मुलाकात कर रहे हैं इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता लोरिक यादव, राम दरस यादव, लवकुश यादव, खलीलाबाद विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, रामू यादव,सीबी बाबा , राम नैन यादव,छुटकू, शिव शरण, जनार्दन सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं ने खलीलाबाद शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार जगत जयसवाल के पक्ष में सभी लोगों से वोट करने की अपील की। समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व चेयरमैन जगत जयसवाल के कार्यकाल में नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद का सर्वांगीण विकास किया गया था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जगत जयसवाल चुनावी मैदान में हैं जिसको लेकर समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में पूरी तरीके से उतर गई है लोगों के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी का पूरा कारवां अपने उम्मीदवार जगत जयसवाल के पक्ष में जन समर्थन की अपील कर रहा है।















