अजब गजब भीख नहीं देने पर चाकू से किया हमला।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लोग भिखारी की गुंडई देख कर उस वक़्त हैरान रह गए जहाँ भीख नहीं देने पर भिखारी ने पहले व्यक्ति को गालियां दी, फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया की चाकू मारने वाला भिखारी दिव्यांग है. वह किरतपुर मोहल्ले का रहने वाला है. फिलहाल उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से सब्जी काटने वाला चाकू भी बरामद हुआ है. इसी चाकू से उसने नईम पर हमला किया था. नईम का इलाज चल रहा है. लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.















