गोरखपुर पीपीगंज पुलिस पर तहरीर फेंकने का आरोप, एसएसपी से न्याय की गुहार पढ़े पूरी खबर।
गोरखपुर पीपीगंज इलाके के एक गांव की महिला ने रात में घर में घुसकर मनबढ़ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने पहले गले पर चाकू सटा दिया फिर हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया। वह जब शिकायत लेकर थाने पर पहुंची तो पुलिस ने उसकी तहरीर फेंक दी। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह तीन अगस्त की रात 11 बजे घर में अपने दो वर्षीय बेटे के साथ सोई थी। तभी युवक उसके घर में घुसकर जोर-जबरदस्ती करने लगा। शोर मचाने पर वह चाकू उसके गले पर लगा दिया फिर उसका हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म किया।
उसके जाने के बाद वह किसी प्रकार बंधे हाथ-पैर को खोलने के बाद आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो उसके परिजन गाली और जानमाल की धमकी देकर भगा दिए।
आरोप है कि दूसरे दिन शिकायत लेकर थाने गई तो पुलिस ने तहरीर को फेंक दी। महिला का पति बाहर रहकर पेंट पॉलिश का काम करता है। वह घर पर अकेले बेटे के साथ रहती है। आरोप है कि युवक पहले भी उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर चुका है, जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी।