ड्रेस पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले।
बस्ती। पूर्वांचल इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को छात्र-छात्राओं में निशुल्क ड्रेस का वितरण किया ।कार्यक्रम के दौरान ड्रेस पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन तंत्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हर वर्ष के तरह से निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन करता है। प्रधानाचार्य दीनानाथ उपाध्याय ने कहा की विद्यालय की शुरुआत के बाद से ही लगातार हर वर्ष हजारों छात्र-छात्राओं में निशुल्क ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक का आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा बेहतर संस्कार खेल सहित सभी माध्यम में आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है















