सूर्या स्कूल में लगातार चल रही कक्षाएं, निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन।
संतकबीरनगर। छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमेशा तत्पर है। छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के माध्यम से विद्यालय में पढ़ाने वाले कुशल शिक्षक लगातार शिक्षा के माध्यम से विद्यालय को एक नया मुकाम हासिल कर आ रहे हैं। स्कूल के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि हाईस्कूल में पास 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिवार निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा। अगस्त में विद्यालय परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर अभी से शिक्षक तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए उनकी टीम पूरी तरीके से जुटी हुई है। समय-समय पर स्पोर्ट्स संगीत और अन्य माध्यमों से भी छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देते हुए उन को आगे बढ़ाया जा रहा है। विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।