गांजा के साथ दो गिरफ्तार, 50 लाख का माल बरामद
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हिंदुआरी के पास से पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा बरामद किया है। ट्रक में लादकर यह गांजा ओडिशा से मिर्जापुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ट्रक चालक पंजाब के गुरुदासपुर निवासी टहल सिंह और मिर्जापुर के पड़री देवरी निवासी चंद्रेश उर्फ बब्बू यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह गांजा मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के तीता बरयां निवासी रामदश मालवीय और उसके पुत्र अभय मालवीय का है। उनके कहने पर वह ओडिशा गए थे।
वहां से 90 हजार रुपये किराए पर ट्रक लेकर गांजा मिर्जापुर ले जा रहे थे। एसपी ने बताया कि चालक समेत दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक समेत बरामद माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी रामस्वरुप वर्मा, सदर कोतवाल सत्येंद्र राय, सर्विलांस सेल के प्रभारी राजेश चौबे आदि शामिल रहे।















