गोरखपुर में बेटियां के सिरमौर, हाईस्कूल पर इंटर दोनों में टॉपर

गोरखपुर में बेटियां के सिरमौर, हाईस्कूल पर इंटर दोनों में टॉपर और परिजनों और दोस्तों ने दी बहुत सारी शुभकामनाएं

गोरखपुर

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को दोपहर में घोषित कर दिया गया। जिले में बेटियों ने दबदबा कायम किया है। तीनों टॉपर लड़किया ही हैं। हाईस्कूल में जीपी मौर्या इंटर कॉलेज की अदिति यादव एवं और इंटरमीडिएट में बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज की वंशिका सिंघानिया तथा जीबी इंटर कॉलेज ककराखोर की शिव्या पांडेय संयुक्त रूप से टॉपर बनी हैं।हाईस्कूल की टॉपर अदिति ने 96 फीसदी तथा इंटर की दोनों छात्राओं को 95.40 फीसदी अंक हासिल कर मान बढ़ाया है। इसी प्रकार हाई स्कूल में संस्कृत्यायन इंटर कॉलेज मलाव के देवाशीष और सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर के अनुराग कुमार ने 95.83 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और प्रताप नरायन इंटर कॉलेज बरही सोनबरसा की अंजली चौरसिया 95.67 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।एलडी आरजे इंटर कॉलेज शिवपुर की ममता सोनकर 95.50 अंक पाकर चौथे तथा सेंट लारेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहजनवां की सृष्टि सिंह 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर की आस्था गुप्ता ने 95.20 फीसदी दूसरा, वंशी सिंह इंटर कॉलेज, रामूहीहा सोनबरसा की शशिकला सिंह ने 94.80 फीसदी अंक तीसरा, नेहरू इंटर कॉलेज पिपराइच की रागिनी भारती तथा बीकेजी इंटर कॉलेज रामूडीहा सोनबरसा की रणुका ने 94.20 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा और एमजी इंटर कॉलेज गोरखपुर के श्रीसंत वर्मा पांच स्थान पर रहे हैं।

Previous articleगेहूं क्रय केंद्र का सहायक आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
Next articleचोरी का खामियाजा भुगतेंगे सभी उपभोक्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here