गेहूं क्रय केंद्र का सहायक आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

गेहूं क्रय केंद्र का सहायक आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

 

गोरखपुर/सहजनवा।

सहजनवा तहसील क्षेत्र के पिपरौली ब्लाक अंतर्गत साधन सहकारी समिति कालेश्वर का सहायक आयुक्त सुनील कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मातहत कर्मचारियों को गेहूं खरीद संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दी

केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की उपज गेहूं खरीद के लिए तहसील क्षेत्र के सहजनवा, पाली, पिपरौली ब्लॉक में हॉट शाखा के चार तथा पीसीएफ, पीसीयू , एफसीआई के करीब दो दर्जन गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। ताकि 1 अप्रैल से किसानों की उपज उनकी गेहूं की खरीद हो और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का किसानों को पूरा लाभ मिल सके पर इस l वर्ष बाजार भाव अधिक होने से किसानों की उपज गेहूं की खरीद के लिए छोटे व्यापारी उनके घर पर पहुंचकर ही उनकी उपज का अच्छा भाव देकर खरीद ले रहे हैं।यही कारण गेहूं क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंचे रहे हैं। क्रैकल संचालित हुए 25 दिन बाद कई गेहूं क्रय केंद्रों पर अभी तक गेहूं की खरीद शुरू भी नहीं हो सकी जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को साधन सहकारी समिति कालेसर पहुंचकर गेहूं खरीद हकीकत जानी साधन सहकारी समिति पर अब तक महज दो किसानों 52 कुंटल गेहूं खरीद हो सकती है वही सहजनवा तहसील के कृषि उपज मंडी सहजनवा आदर्श गेहूं क्रय केंद्र 29 किसानों से 1026 कुंटल 50 किलो हॉट शाखा क्रय केंद्र सहजनवा द्वितीय पर 7 किसानों से 174 कुंटल 50 किलो हर शाखा पीपरोली 6 किसानों से 120 कुंटल तो पाली ब्लॉक के हाट शाखा पाली क्रय केंद्र पर 5 किसानों से 240 कुंतल गेहूं की खरीद अब तक की की गई है। पूर्व वर्ष की तुलना में अब तक हुई गेहूं की खरीद नहीं के बराबर ।

इस लेटर दौरान आरएमपी सी यू परवेज आलम, एडीओ सुनील कुमार पांडे, खरीद प्रभारी मनोज सिंह, हुबलाल यादव, धर्मदेव यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

Previous articleआदिति ने जिला टॉप कर सहजनवा का बढ़ाया मान
Next articleगोरखपुर में बेटियां के सिरमौर, हाईस्कूल पर इंटर दोनों में टॉपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here