आदिति ने जिला टॉप कर सहजनवा का बढ़ाया मान

आदिति ने जिला टॉप कर सहजनवा का बढ़ाया मान

गोरखपुर/सहजनवा।

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में आदित्य यादव ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल कर सहजनवा का बढ़ाया मान

बता दें कि सहजनवा तहसील क्षेत्र के पिपरौली ब्लाक अंतर्गत कुमौल गांव के मूल निवासी हैं। राकेश यादव सहजनवा कस्बे में प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं तथा गीडा सेक्टर 23 में निवास करते हैं राकेश यादव का बड़ा बेटा इंटरमीडिएट में है छोटी पुत्री नर्सरी की छात्रा है। पुत्री आदिति यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है। हाई स्कूल की परीक्षा में अदिति यादव गोरखपुर जिले में प्रथम स्थान हासिल कर । सहजनवा तहसील के पाली ब्लॉक इलाके के जीपी मौर्य इंटर कालेज में पढ़ने वाली अदिति ने, छियानवे , 96% प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। अदिति की इस कामयाबी पर जहां स्कूल प्रशासन काफी प्रसन्न है। वही परिवार में भी खुशी का माहौल है। हाई स्कूल परीक्षा में जनपद प्रथम स्थान मिलने पर

परिवार और आस पड़ोस के लोगो ने अदिति को मिठाईयां खिलाकर उनको बधाई दी वही अदिति ने अपनी इस कामयाबी का सारा श्रेय परिवार मैं भाई माता-पिता व स्कूल के टीचरो को दिया है।

Previous articleसीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया यूपी टॉप
Next articleगेहूं क्रय केंद्र का सहायक आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here