डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर बैठक कर नगर आयुक्त ने दिया निर्देश
सफाई मित्र पोर्टल का डाटा सदैव अपडेट रखा जाय _नगर आयुक्त
पीएफ व ईएसआईसी वेतन के साथ ही जमा हो जाय_ नगर आयुक्त
गोरखपुर।आज नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया की लोगों में जागरुकता आ रही है। लोग महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही ट्राईसाईकिल पर कूड़ा दे रहे है तथा सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग रख रहे है। कुल 37 ट्राईसाईकिल इस कार्य हेतु अभी तक महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है तथा अगले सप्ताह तक 15 और ट्राईसाईकिल प्रारम्भ हो जायेगी। 5 समूहों द्वारा कूड़ा कलेक्शन से एकत्रित यूजर चार्ज नगर निगम में अब तक जमा कराया गया है, जिसके एवज में कुल 75 प्रतिशत धनराशि स्वयं सहायता समूह को तत्काल देने का निर्देश नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया। इसके साथ ही समीक्षा में पाया गया कि राप्ती ब्राण्ड स्वच्छता उत्पादों के विपणन में वृद्धि हुई है। सभी सार्वजनीक शौचालयों तथा शेल्टर होम में इनका उपयोग हो रहा है तथा कुछ सरकारी कार्यालयों से भी आर्डर प्राप्त हुये है। सफाई मित्र पोर्टल के विषय में यह निर्देश दिया गया कि सफाई मित्रों से संबंधित सभी आवश्यक डाटा को सदैव अपडेट रखा जाय तथा उनका पीएफ व ईएसआईसी वेतन के साथ ही जमा हो जाय और उसकी सूचना भी पोर्टल पर अपडेट हो जाय। इसके साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया कि शहर के विभिन्न मुहल्लों में गठित की गई बुलावा टोलियों को मतदाता जागरुकता हेतु शत-प्रतिशत घरों में भेजा जाय तथा उनके द्वारा मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की जाय।
बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी डूडा विकास कुमार सिंह, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा अभिषेक कौशल श्रीवास्वत, सपना कसौधन, समस्त सामुदायिक आयोजक, सी0एल0सी0 के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।