इंडिया मार्क हैंड पंपों का रिपेयर कार्य शुरू
• खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे जिम्मेदा
सहजनवा, गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के पिपरौली ब्लाक अंतर्गत नेवास गांव के प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय व सार्वजनिक स्थान पर लगे इंडियामार्का हैंड पंपों का रिपेयर कार्य शुरू कराया गया है। बताते चले की उजाला 24*7 ने एक अप्रैल को प्राथमिकता से खबर का शीर्षक इंडियामार्क का हैंडपंप खराब कैसे बुझेगी बच्चों की प्यास शीर्षक से प्रकाशित खबर होते ही जिम्मेदारों की नीट टूटी 2 अप्रैल को जिम्मेदारों ने नेवास गांव के प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय व सार्वजनिक स्थान पर संज्ञान लेते हुए खराबस्वच्छ जल आपूर्ति के लिए पूर्व में लगाए गए हैंडपंप या तो खराब हो गए थे। या प्रदूषित पानी दे रहे थे अधिकारियों ने इसका पड़े इंडियामार्टका हैंडपंपों का रिपेयर कार्य शुरू कर दिया है। जिसको देख कर छात्र, छात्रों और गांव के लोगों को जल्द ही स्वच्छ जल की आपूर्ति बहाल हो सकेगी ग्रामीणों ने इस खबर को प्रकाशित करने के लिए उजाला 24*7 को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।