मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेमोंटो देकर किया सम्मानित।

मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेमोंटो देकर किया सम्मानित

संत कबीर नगर/धनघटा।
धनघटा स्थित रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इंटर कालेज व बिंदु देवी मेमोरियल एकेडमी ठकुराडाड़ी में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीराम मौर्य ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अभिभावक व बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीराम मौर्य ने विद्यालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। प्रबंधक रविन्द्र प्रकाश मौर्य ने कहा कि अनुशासन ही व्यक्ति व देश को महान बनाता है। विद्यालय परिवार में अनुशासन के माहौल में छात्र छात्राओं का भविष्य भी उज्ज्वल बनेगा। कहा कि मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य की रूपरेखा तैयार कर सकता है। विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते है। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते है। इस दौरान विद्यालय के मेधावी कक्षा 6 के छात्र आस्था, अनुज, अंतिमा, प्राची कक्षा 7 के छात्र आदर्श, आलोक, प्रियांशु, कक्षा 8 के छात्र राहुल, अविनाश, अंशिका, कक्षा 9 की छात्रा अस्मिता, शिवम प्रजापति, श्रेया यादव, कक्षा 11 की छात्रा ब्रह्म वादिनी, प्रीति पटेल, आफरीन को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम केवल यादव, नृपेंद्र मौर्य, गौरव मौर्य, महेश राम, विष्णु कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक श्यामजीत, आनन्द, बृजेश, रमन, सचिन, प्रदीप, पवन, अनिल, सपना, शिप्रा, ज्योति आदि अनेक अभिभावक मौजूद थे।

Previous articleमतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए काट रहे तहसील का चक्कर।
Next articleमेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here