बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
संतकबीरनगर। ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अभिभावक एवं बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति रही।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को मोमेंटो अन्य प्रकार के पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहाकि समाज के सभी वर्गों के बच्चों के पठन-पाठन एवं उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
यशवर्धन राजभर, आयुष कुमार, रिद्धिमा यादव, फैज अहमद, आयुषी सिंह, गौरीश राय आदि ने विभिन्न कक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, राजश्री ओझा, प्रयाग नारायण शुक्ला, नेहा राय, विक्रम यादव, मोहम्मद खालिद समेत अन्य मौजूद रहे।















