आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान किया चालान।
उत्तर प्रदेश।बस्ती
स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में बढ़ते अपराध व शराब तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर सघन वाहन जांच की जा रही है। ऐसे में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, शराब तस्करों व शराबियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि विगत महीनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय पुलिस का रवैया सख्त दिखाई दे रहा है । पुलिस ने जहाँ क्षेत्र में रात्रि गश्त तेज कर दिया है, वहीं क्षेत्र में चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए जगह-जगह पर वाहन जांच अभियान भी चला रही है । इसी क्रम में बुधवार को भी स्थानीय पुलिस द्वारा जिला अस्पताल के करीब 18 गाड़ियों का चालान किया गया क्षेत्र में गश्त के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
टीएसआई कामेश्वर सिंह ने बताया कि अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो निरंतर अपराध पर रोक लगाने के लिए कारगर साबित होता है।















