निकाय चुनाव में सहजनवा में अध्यक्ष के 6 सभासद पद के 15 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया
Vishnu Datt Shukla
गोरखपूर/सहजनवा।
निकाय चुनाव मैं पर्चा वापसी के दिन सहजनवा में अध्यक्ष पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेने के उपरांत 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में तो नवनिर्मित नगर पंचायत घाघसरा में अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 15 चुनाव मैदान में है। सहजनवा नगर पंचायत 16 वार्डों में सभासद पद के 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया 101 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में है। नगर पंचायत घाघसरा में 15 वार्डों से सभासद पद के 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापिस लिया 98 चुनाव मैदान में है।
निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सहजनवा तहसील पर्चा वापसी के दिन नगर पंचायत सहजनवा से उर्मिला पत्नी राधेश्याम, मंजू पत्नी उदय भान सिंह अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापिस के दिन नामांकन पत्र वापस लिया तो वही भाजपा से बागी निवर्तमान अध्यक्ष सुमन सिंह पत्नी नागेंद्र सिंह , चुनाव मैदान में है। तो नगर पंचायत घाघसरा में अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापसी के दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों श्याम बिहारी पुत्र गिरीश, रामप्रताप पुत्र ओरी, आलोक त्रिपाठी पुत्र स्व अष्टभुजा त्रिपाठी, सोनू पुत्र राजेश्वर ने पर्चा वापस लिया नवसृजित नगर पंचायत घाघसरा में पार्टी समर्थित व निर्दल सहित 15 अध्यक्ष के लिए चुनाव मैदान में है। वही सहजनवा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद दो निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रचार वापसी के बाद पार्टी समर्थित प्रत्याशी सहित 8 चुनाव मैदान में है। तो सदस्य पद के सहजनवा नगर पंचायत के 16 वार्डों
से 7 लोगों ने नामांकन पत्र वापस के उपरांत 101 सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। तो नवनिर्मित नगर पंचायत घाघरा में कुल 15 वार्डों से 8 सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद 98 सदस्यता प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जिसकी समय सीमा 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया था।
इस आशय की जानकारी रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार सहजनवा केशव प्रसाद ने दी।














