ग्रामीणों ने सियार घेरकर मारा
सियार मारने की सूचना मिलते ग्रामीणों ने राहत की सांस
विष्णु दत्त शुक्ला
गोरखपुर/ सहजनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजनवा ब्लाक के भीमापार ग्राम सभा के केशवखुरहा व तेनुहारी गांव में अचानक सियार ने दर्जनों लोगो पर हमला बोल दिया।जिससे 11लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार के लिए परिजनों ने आनन फानन में सहजनवा सीएचसी लाया । जिसमे चारा लोगो की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सियार के हमले से पूरे दहशत का माहौल है।
सियार के हमले से केशवकुरहा व तेनुहारि शुक्ल गांव के दर्जन लोग हुए थे घायल मे रीतिका निवासी तेनुहारी शुक्ल, शुभम मिश्रा निवासी केशवकुरहा, राम दुलारे त्रिपाठी निवासी केशवकुरहा,उषा देवी,कलावती देवी,दिशा,ओमप्रकाश,आरती, चंद्रशेकर तिवारी देवी,ज्योति,समेत अन्य लोगो को घायल कर दिया घटना की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया कई गांव के लोग इकट्ठा होकर घेराबंदी कर सियार को पीट-पीटकर मार डाला सियार के मरने के उपरांत ग्रामीणों द्वारा उसे दफन कर दिया गया सियार के मरने के उपरांत ही लोगों ने राहत की सांस
इस संबंध में वन विभाग के रेंजर डीपी चौरसिया ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। गांव में वन कर्मियों की टीम भेजी गई थी पर नरभक्षी सियार मिला नहीं ग्रामीण द्वारा जानकारी दी गई रात में ही शियर को घेराबंदी कर मार दिया गया है।














