भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा का हुआ शुभारंभ

लोहरैया/(संत कबीर नगर) धनघटा तहसील क्षेत्र के लोहरैया में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारतीय जनता किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश में ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के सानिध्य मुख्य अतिथि गणेश चौहान एवं मेहदावल विधान सभा के पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल तथा तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे आपको बताते चलें कि किसान के हित के लिए यह अभियान गांव गांव तक किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहा है आपको बताते चलो धनघटा विधायक गणेश चौहान सभा को संबोधित करते हुए किसान को भारत का अन्नदाता बताया तथा उन्होंने यह आभार जताते हुए करोड़ों कल में जब देश पर विपत्ति आई थी किसानों द्वारा ही देश को भुखमरी से बचाया गया विधायक गणेश चौहान ने बताया कि किसान हमेशा कर्ज लेकर के अपनी खेती करता था आज उसको किसान सम्मन निधि मिल रहा है वह अपनी फसलों को कर्ज लेकर के पैदा करना पड़ता था और जब वह अनाज साहूकारों को बेचा जाता था वह साहूकार अपने मूल्य पर निर्धारित करके उसको खरीदने थे आज किस इन सब चीजों से मुक्त होकर के भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों को हर एक आर्थिक सहायता दिया जा रहा है जिससे किसान अपने जीवन को आसानी से जी सकें वही ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ आज से होने की वजह से गांव-गांव में किसानों से जनसंपर्क करके उनकी समस्याओं को सुना जाएगा तथा आम जनमानस तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुविधा को आम जनमानस तक उपलब्ध कराया जाए किसान मोर्चा कार्यक्रम में उपस्थित रहे दुर्गा राय ,दुर्गेश राय राम प्रकाश पांडे ,अनिल पांडे प्रसिद्ध पांडे ,बिट्टू राय ,राजन राय ,दुर्गा राय ,दिलीप राय रणविजय सिंह, धर्मपाल, संतोष सिंह मंटू सिंह, रविंद्र राय, तथा तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।















