यात्री का कीमती समानो से भरा बैंग टैम्पो में छूटा,सिपाही ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग बरामद कर आवेदक को किया सुपुर्द

यात्री का कीमती समानो से भरा बैंग टैम्पो में छूटा,सिपाही ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग बरामद कर आवेदक को किया सुपुर्द

गोरखपुर गोरखपुर

कैंट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौकी पर तैनात कांस्टेबल संजीव यादव को जैसे ही कीमती समानो से भरे बैग के टैम्पो में छूटने की सूचना मिली। तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज कुछ ही घण्टो में उन्होंने बैग को ढूंढने में सफलता पाई।उसके बाद मलिक को बुलाकर बैग को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।हालांकि इस सराहनीय कार्य को देखते हुए एडीजी जोन डा० के०एस० प्रताप कुमार ने आज कांस्टेबल संजीत यादव को प्रशस्वी पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

 

 

 

आपको बताते चले की दशहरा बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के रहने वाले राहुल सिंह पुत्र स्वर्गीय पुतलू सिंह विगत 1 फरवरी को कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट में एक शादी समारोह में अपनी मां के साथ शामिल होने आए थे।अगले दिन वह वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन के गेट न० 2 पर उनका ट्रॉली बैग ऑटो में भूल बस छूट गया।जिसमें कपड़े के साथ कीमती जेवरात रखे थे।इसकी सूचना राहुल सिंह ने रेलवे चौकी को दिया। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज कुछ घंटे में बैग को ढूढने में सफलता पाई।हालांकि बैग में सारे जेवरात और कपड़े आदि सुरक्षित मौजूद थे। वहीं आज आवेदक को बुलाकर पुलिस ने आज उन्हें ट्रॉली बैग सुपुर्द कर दिया।इस दौरान बैंग में अपना सारा सामान सुरक्षित पाकर आवेदक ने गोरखपुर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया।वही कांस्टेबल द्वारा इस सराहनीय कार्य को देखते हुए एडीजी जॉन डॉक्टर एस०के० प्रताप कुमार ने कांस्टेबल संजीत यादव को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Previous articleअमन चैन कायम रखने के लिए कमिश्नर डीआईजी डीएम एसपी सिटी सड़कों पर रहे सतर्क ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहायक पुलिस अधीक्षक एडीएम सिटी सिटी मजिस्ट्रेट सीओ कोतवाली सीओ एलआईयू ने किया फ्लैग मार्च एसपी नार्थ एसपी साउथ अपने सर्किल में किए फ्लैग मार्च ।
Next articleआगरा में डीएम एवं बीडीओ अनिरुद्ध सिंह के बीच हुआ मारपीट ! FIR दर्ज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here