तेंदुए के हमले में दो किसान घायल, गांव दहशत में

कुशीनगर………

क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम कांबिग कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स भी लगी है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, गांव के प्रधान लकमुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण सुबह से तेंदुआ के पकड़वाने में लगे रहे। तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका।घायलों को कोटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिंजरा आदि लेकर मौके पर पहुंच गई। खड्डा के क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि तेंदुए के ही पदचिह्न मिले हैं। कांबिग कराई जा रही है।

बुधवार को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कोटवा कला गांव के हुलकावन टोला निवासी मुख्तार अंसारी पुत्र कुतबल्ली और रामजी उर्फ जीउत पुत्र किशुनी अपने खेत में काम करने गए थे। गेहूं की फसल से निकलकर तेंदुआ ने अचानक रामजी के ऊपर हमला कर दिया। उनके चिल्लाने पर बचाने पहुंचे मुख्तार पर भी तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया।

शोर गुल सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण पहुंच गए। वे जोर जोर से शोर करने लगे। उसके बाद तेंदुआ भाग गया। घायल रामजी ने बताया कि जंगली जानवर था और वह हमला करने के बाद भाग गया। घटना की जानकारी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कांबिग शुरू कर दी है।

 

क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम कांबिग कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स भी लगी है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, गांव के प्रधान लकमुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण सुबह से तेंदुआ के पकड़वाने में लगे रहे। तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका।

Previous articleसियार के हमले से दहशत में ग्रामीण
Next article डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here