सियार के हमले से दर्जनों घायल
विष्णु दत्त शुक्ला
गोरखपुर / सहजनवा थाना क्षेत्र के भीमापार ग्राम पंचायत के केशवखुरहा व तेनुहारी शुक्ल गांव में अचानक सियार ने दर्जनों लोगो पर हमला बोल दिया.जिससे 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिनका प्राथमिक उपचार के लिए परिजनों ने आनन फानन में सहजनवा सीएचसी लाया गया.जिसमे चार लोगो की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.सियार के हमले से पूरे दहशत का माहौल है.
घटना की सूचना पर गांव में पहुंची वन विभाग की टीम
सहजनवा ब्लाक के भीमापार ग्राम सभा के केशवकुरहा व तेनुहारि शुक्ल गांव में बुधवार की दोपहर को ढाई बजे के करीब एक सियार ने घर में घुस कर दर्जनों लोगो पर हमला बोल दिया.हमले में घायल रीतिका निवासी तेनुहारी शुक्ल,शुभम मिश्रा निवासी केशवकुरहा, राम दुलारे त्रिपाठी निवासी केशवकुरहा,उषा देवी,कलावती देवी, दिशा ,ओमप्रकाश, आरती , चंद्रशेकर तिवारी देवी,ज्योति,समेत अन्य लोगो को घायल कर दिया.घटना की सूचना पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ला, व मनीष त्रिपाठी ने लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए सहजनवा सीएचसी लाए.जहा चंद्रशेखर तिवारी,रीतिका,शुभम मिश्रा उषा देवी का हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर गांव में वन विभाग की टीम पहुंच गई है.हालाकि अभी तक सियार को टीम ने पकड़ नही पाया है.
इस संबंध में वन विभाग के रेंजर डीपी चौरसिया ने बताया की घटना की जानकारी मिली है.गांव में टीम पहुंच गई है.जल्द ही सियार को पकड़ लिया जायेगा.















