अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में यातायात व्यवस्था रहे चुस्त-दुरुस्त- एडीजी जोन
एडीजी ज़ोन ने अधिकारियों के साथ गूगल मीट करके सुरक्षा व्यवस्था सख्त बनाए जाने के दिए निर्देश
जोन कार्यालय में बनाये गए है यातायात मॉनिटरिंग सेल
गोरखपुर। एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जोन के सभी जिलों का भ्रमण किया गया और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात-प्रबंधन के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। विगत दिनों जनपद संतकबीरनगर, बस्ती एवं गोंडा का भ्रमण कर यातायात डायवर्जन के प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण किया गया था तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बस्ती पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जोन के जिलों में किए जाने वाले यातायात-प्रबंधन के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत समीक्षा भी की गई थी। गोरखपुर जोन के बस्ती एवं गोंडा जनपदों की सीमा अयोध्या से लगती है, साथ ही अयोध्या एवं लखनऊ की तरफ जाने वाले महत्वपूर्ण रास्ते भी गोरखपुर जोन के जनपदों से होकर गुजरते हैं। ऐसे में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में गोरखपुर जोन की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा विगत दिवस जोन के समस्त परिक्षेत्रीय एवं जनपदीय प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी भी की गई और आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। यातायात-डायवर्जन के दौरान जोन के अन्तर्गत एवं जोन की सीमा से लगने वाले विभिन्न जनपदों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से एडीजी जोन द्वारा जोन कार्यालय में “यातायात मॉनिटरिंग सेल” का गठन किया गया है। यह सेल अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर जोन के विभिन्न जनपदों में ट्रैफिक डायवर्जन एवं ट्रैफिक-व्यवस्था के संबंध में समन्वय स्थापित करेगा, साथ ही जोन के बाहर सीमावर्ती
जनपदों के भी संपर्क में रहकर निर्बाध यातायात संचालन के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा
तथा वस्तु-स्थिति से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों को
संबंधित जनपदों के माध्यम से क्रियान्वित कराएगा। जोन कार्यालय में बनाए गए इस कंट्रोल रूम को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील कर दिया गया है।