नगर आयुक्त ने बैठक कर खिचड़ी मेले में साफ सफाई लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
गोरखपुर।खिचड़ी पर्व पर आने वाले हर श्रद्धालुओं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी मेला परिसर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने का नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नगर निगम सभागार में बैठक कर खिचड़ी मेले में साफ सफाई सैनिटाइजेशन छिड़काव कराए जाने के लिए कर्मचारियों को ड्यूटी लगाने पुरानी गाड़ियों की मरम्मत करने तथा नई गाड़ियों को कार्य हेतु खिचड़ी मेला में लगाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया खिचड़ी मेला में स्टील के डस्टबिन लगाए जाने डस्टबिन की निगरानी एवं गाड़ियों की निगरानी हेतु आवश्यक सुपरवाइजर तैनात करने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देश दिए गए जलकल से संबंधित कार्यों जैसे कि हैंडपंप मरम्मत नलकूप मरम्मत एवं मेले में आवश्यक स्थान पर पीने के पानी का टैंकर लगवाने हेतु महाप्रबंधक जलकर को निर्देश दिया गया पॉलिटेक्निक से गोरखनाथ ब्रिज तक झालर लगवानी झालरों पर नगर निगम की ब्रांडिंग लाइट लगवाने हेतु प्रभारी अधिकारी पर प्रकाश को निर्देश दिया गया इसके अलावा मेले में उचित स्थान पर मोबाइल टॉयलेट एवं महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट लगवानी हेतु अशोक सिंह सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया पोलों पर तिरंगे लाइट एवं फ्लैट लाइट लगाने एवं खिचड़ी मेले में प्रमुख गेटों पर लाइटिंग की व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया पार्किंग में लाइट की व्यवस्था एवं मंदिर के अंदर लाइट की व्यवस्था को गंभीरता से कराया जाए नगर निगम के समस्त कार्यों पर नगर निगम की ब्रांडिंग की जाए मेले में पार्किंग शौचालय मेला स्थल एवं अन्य साइन एज हर स्थान पर लगाया पोलो पर मुख्यमंत्री के कट आउट लगाए जाए गोरखनाथ मंदिर के चारों तरफ रोडो की मरम्मत कराई जाए एवं नालियों पर स्लैब रखवाया जाए खिचड़ी से संबंधित कार्य 30 दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं जलकल पर प्रकाश स्वास्थ्य विभाग एवं निर्माण विभाग के समस्त कर्मचारी नगर निगम के ड्रेस में रहकर ही खिचड़ी मेले में कार्य करेंगे 30 दिसंबर को पून: खिचड़ी मेले के संबंध में बैठक की जाएगी!