वॉलीबाल, दौड़, बास्केट बाल, खो-खो में आल ओवर ग्रान हाउस का दबदबा
सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दौड़, खो-खो, रस्साकसी, बालीबॉल, भालाफेंक आदि की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का उद्धाटन डाॅयट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक धीरेंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
200 और 100 मीटर दौड बालक और बालिका वर्ग, वॉलीबाल, बास्केट बाल, खो-खो, रस्सा कसी, जलेबी दौड़, फ्राग रेस, बैलून रेस एवं अन्य खेल में ओवरऑल ग्रीन हाउस ने कुल 70 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। येलो हाउ 45 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रेड हाउस ने 40 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान व ब्लू हाउस 25 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहा। प्राचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना आवश्यक है। जो खेल-कूद के माध्यम से ही संभव है। इससे न केवल शारीरिक मजबूती मिलती है बल्कि नेतृत्व क्षमता व सद्भाव व समानता का विकास होता है। प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि बच्चे देश के भविष्य है और स्वास्थ ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज व देश को नित नये आयाम पर पहुंचा सकता है। इसलिए खेलकूद जरूरी है। इस दौरान सविता चतुर्वेदी, ओंकारनाथ मिश्र, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, अशोक चौबे, हरिकृष्णा, बबिता त्रिपाठी, अंकित दूबे, राकेश चौधरी, अविनाश श्रीवास्तव, अर्चना त्रिपाठी आदि मौजूद रही।