मरीजों के लिए काम की बात
गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। एम्स में गायनोआंकोलॉजी सर्जन डॉ सुहाना पुनेशेट्टी इलाज करेंगी। वह सीएमसी वेल्लोर तमिलनाडु में असिस्टेंट प्रो पद पर कार्यरत है। वह विजटिंग प्रो पद पर एम्स में हर माह दो से तीन दिन तक उपलब्ध हैं।