चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के बाहर कराया अतिक्रमण मुक्त

चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के बाहर कराया अतिक्रमण मुक्त

 

गोरखपुर। सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट के दिए गए आदेशों का अनुपालन करते हुए चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर रेलवे स्टेशन के सामने लगाए गए ठेलो को हटवा कर चेतावनी दिया कि अगर पुनः नाले के इस पार दुकान लगी तो तत्काल जुर्माना वसूल किया जाएगा और ठेले को जप्त किया जायेगा। आज रविवार को चौकी प्रभारी महेश चौबे अपने सहयोगियों के साथ स्टेशन के सामने लगाए हुए ठेला खोमचो वालों को हटवाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रोड पर या नाले के इधर ठेला लगा तो जुर्बाना भरने के लिए तैयार रहो साथ में ही जुर्बाना के साथ ठेला नगर निगम भेज कर जप्त करवा देगे इस लिए अपने हद में रह कर अपना दुकान चलाओ जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे और गंदगी भी दुकान के सामने नहीं होनी चाहिए।

Previous articleदया,सत्य,ज्ञान और दान धर्म के चार पैर हैं:आचार्य पंडित ज्ञानचंद्र द्विवेदी। -भिटहॉ गॉव में पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन का प्रसंग।
Next articleअब नौसड़ चौराहे पर नहीं लगेगा जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here