निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन
गोरखपुर। पल्स हार्ट सेंटर की तरफ से गंगोत्री देवी नर्सिंग कॉलेज के
सामने हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल,दिल में छेद, सीने में
दर्द, भारीपन, घबराहट आदि बीमारियों की जांच की गई
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉप्रकाश चंद शाही ने मरीजों को उपचारसंबंधी परामर्श दिए।सुबह 10 बजे से दोपहर
रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल,दिल में छेद, सीने में दर्द, भारीपन, घबराहट आदि बीमारियों की जांच की गई।वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश चंद शाही ने
मरीजों को उपचार संबंधी परामर्श दिए।सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले निशुल्क शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजों की हृदय संबंधी बीमारियों की जांच हुई। शिविर में शुगर, यूरिक एसिड, ईसीजी एवं इको की जांचें निशुल्क की गईं। डॉ शाही ने बताया कि नि:शुल्कइस शिविर में मैनेजर ब्रजेश चंद शाही,के साथ संजना, अनुपमा यादव, धीरज पासवान, रवि वर्मा, प्रेमशीला पांडे, अभिषेक, नुशरत, मेराज़ खान, घनश्याम मौजूद रहे साथ ही शिविर को लेकर मरीजों में उत्साह देखा गया।















