हरपुर में फ्री स्वास्थ परामर्श शिविर और आयुष्मान कार्ड बनाने का लगा कैम्प, सीएमओ ने किया निरीक्षण
संतकबीरनगर।
नाथनगर ब्लॉक के ग्राम हरपुर में युवा समाजसेवी एवम् प्रधान प्रतिनिधि सौरभ यादव मोनू के नेतृत्व में फ्री स्वास्थ परामर्श शिविर एवम् आयुष्मान कार्ड बनाने का कैम्प आयोजित हुआ। कैंप में हरपुर और वैरागीपुर के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य समस्याओं का ध्रुव चिकित्सालय तामेश्वरनाथ के विशेषज्ञों ने निदान के लिए उचित परामर्श भी दिया। कैंप का निरीक्षण करने मुख्य चिकित्साधिकारी डा राम अनुज कन्नौजिया भी पहुंचे। सीएमओ डा कन्नौजिया ने ग्राम पंचायत में बन रहे आयुष्मान कार्ड के बारे में प्रधान प्रतिनिधि सौरभ यादव से जानकारी लिया। श्री यादव ने बताया कि हरपुर और बैरागीपुर में 45 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। सीएमओ डा कन्नौजिया ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूकता दिखानी होगी। अवकाश के दिन कैंप लगा कर बचे हुए ग्रामीणों का कार्ड बनवाने में सहयोग करें। सीएमओ ने प्रधान प्रतिनिधि मोनू यादव की प्रसंशा करते हुए उन्हें जागरूक प्रतिनिधि बताया। उन्होंने ग्रामीणों को हक और अधिकार दिलाने के प्रति सजग रहने पर प्रधान प्रतिनिधि को बधाई दिया। युवा समाजसेवी सौरभ यादव मोनू ने बताया कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच और उनके समुचित इलाज का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए तामेश्वरनाथ में स्थित ध्रुव चिकित्सालय प्रबंधन की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है।















