तांत्रिक ने साथियों संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म 

तांत्रिक ने साथियों संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म 

सहजनवां, गोरखपर। गीडा थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक और उसके दो अज्ञात साथियों से केस दर्ज की है।

उरुवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा गीडा थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर अकेली रहती है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। छात्रा का आरोप है कि कुछ वर्ष पहले झाड़ फूंक करने वाले सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक तांत्रिक से जान पहचान हो गई। आरोप है कि आठ जुलाई 21 में अचानक तबियत

अपने दो साथियों के साथ कमरे पर आया और गिलास में पानी पिलाए। पानी पीने के बाद बेहोश हो गई तो तांत्रिक और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो को इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करते थे। इसकी शिकायत गीडा थाना पर भी की गई लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि आरोपितों के उत्पीड़न से अब तंग आ चुकी हूं। एसओ गीडा रतन पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के इमीलडीह खुर्द निवासी बाबा मकालू और उसके दो अज्ञात साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

Previous articleअब गोरखपुर मे भी होगा इंट्राओरल स्कैनर से डेंटल रोगियों का इलाज
Next articleआईजीआरएस निस्तारण में सीओ कैंट फिर टॉप पर, सीओ कैम्पियरगंज, खजनी, बांसगांव, गोरखनाथ, गोला व कोतवाली का भी सौ प्रतिशत रहा रिकॉर्ड, सीओ चौरीचौरा को मिला दूसरा स्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here