अब गोरखपुर मे भी होगा इंट्राओरल स्कैनर से डेंटल रोगियों का इलाज

अब गोरखपुर मे भी होगा इंट्राओरल स्कैनर से डेंटल रोगियों का इलाज

विजय चौक स्थित फ़ैमिली डेंटल क्लिनिक के डॉ अनुराग श्रीवास्तव के यहाँ मिलेगी यह सुविधा

गोरखपुर। जनपद का पहला इंट्राओरल स्कैनर अब फ़ैमिली डेंटल क्लिनिक सिनेमा रोड विजय चौक गोरखपुर में स्थापित हो गया है। इस संदर्भ वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इस तकनीक से अब फिक्स्ड दांत या प्रत्यारोपण के लिए रोगी के मुंह में ट्रे के साथ इंप्रेशन लेने की आवश्यकता नहीं है, बस स्कैन करें और इसे डेंटल लैब में भेजें।इस नई तकनीक से मरीजों को तकलीफ से निज़ात मिलने के साथ काफ़ी समय की भी बचत होगी।

Previous articleकल से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
Next articleतांत्रिक ने साथियों संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here