समय माता मंदिर ट्रस्ट में 51 हजार दान दिया

समय माता मंदिर ट्रस्ट में 51 हजार दान दिया

संतकबीरनगर। समय माता मंदिर पर रविवार को नवरात्र के अष्टमी पर्व पर समाज सेवी डाॅक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मंदिर ट्रस्ट को 51 हजार रुपये दान दिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि एक हाथ से दिया गया दान हजारों हाथों से लौटकर आता है। जो हम देते हैं वो ही हम पाते हैं। दान के विषय में हम सभी जानते हैं। दान अर्थात देने का भाव, अर्पण करने की निष्काम भावना। उन्होंने कहा कि उन्मुक्त हृदय से श्रद्धापूर्वक एवं सामर्थ्य अनुसार दान एक बेहतर समाज का निर्माण करता है। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी से मिलकर मां को प्रसाद चढ़ाया व पूजा अर्चना की। उन्होंने समय माता मंदिर ट्रस्ट को 51000 रूपये का दान देकर मां सर्वमंगला का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सविता चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अखंड चतुर्वेदी समेत अन्य मौजूद रहे।

Previous articleकृत्रिम पोखर का किया नगर आयुक्त व महापौर ने निरीक्षण
Next articleमाफिया सुधीर सिंह की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here