जिला पंचायत की बैठक में साढ़े 15 करोड़ रूपए का प्रस्ताव हुआ पारित
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में बैठक हुआ सम्पन्न
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अधिकारियों के सामने रखे कई मुद्दे
संतकबीरनगर जिले के विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में सामान्य बैठक सम्पन हुआ ।बैठक में साढ़े 15 करोड़ रूपए के बजट का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों में शामिल श्रीमती कायनात फातिमा,अमित चौधरी, अजय शर्मा, शैलेंद्र यादव, अख्तर हुसैन, हनुमान कन्नौजिया, गौहर अली खान, राम सुरेश चौरसिया, विष्वकेतु यादव, सहित तमाम सदस्यों ने क्षेत्र के विकास का मुद्दा उठाया। सदन में चर्चा के दौरान जिला पंचायत के बजट में कटौती का मुद्दा भी छाया रहा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क , बिजली और पानी के मुद्दे पर सदस्यों ने सदन का ध्यान आकर्षित कराया। सदन की कार्यवाई की सभी जानकारी साझा करने की मांग सहित जिला पंचायत में मनरेगा से भी कार्य कराए जाने की मांग उठी जिसपर सीडीओ संत कुमार ने इस संबंध में डीसी मनरेगा को आवश्यक निर्देश दिए। महिला जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा ने क्षेत्र की तमाम सड़को का मुद्दा सदन में उठाते हुए शीघ्र अतिशीघ्र पैडी से दानोंकुयिआ और कड़जा से परसोहिया सड़क निर्माण की मांग उठाई जिसपर जल्द निर्माण कराए जाने की बात सदन अध्यक्ष और सचिव के द्वारा की गई।