सीएम ने धीरज सिंह हरीश को दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर योगी जी ने यूपी हॉकी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री धीरज सिंह हरीश के टाउनहाल स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। वह शोक संतप्त परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी।
धीरज सिंह हरीश का गत दिनों निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और गहरा दुख जताया। इस दौरान मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, स्व. धीरज सिंह हरीश की माता मालती सिंह, पूर्व विधायक गौरी देवी, पत्नी बेबी सिंह, पुत्री अनुश्री।
सांसद बृजभूषण सिंह ने दी श्रद्धांजलि
बुधवार की सुबह कैसरगंज सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी हॉकी यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश के आवास पहुंचे जहां, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदनाएं प्रकट की। इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल पांडेय, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, लालजी सिंह आदि मौजूद रहे।
सिंह, मनीष सिंह, पंकज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, विधायक विपिन सिंह, आदि उपस्थित रहे।