त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : योगी जी

त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : योगी जी 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम योगी, बुधवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए। उन्होंने रात में गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ दशहरा की तैयारियों और विकास कार्यों की प्रगति पर समीक्षा बैठक की।

सीएम ने कहा कि दशहरा और अन्य त्योहारों को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। दुर्गा प्रतिमाओं को सड़क पर न रखा जाए, ताकि रास्तों पर जाम न लगे। प्रतिमाओं के विसर्जन की सभी

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

तैयारियों को समय से पूरा करा लें। जुलूस के मार्गों की जांच करके ढीले बिजली के तारों, जर्जर खंभों को ठीक कर लिया जाए। कहा कि त्योहारों को देखते हुए शांति एवं सद्भावना समितियों की बैठक जरूर करें।

सीएम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा की। कहा कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय से पूरा कराए। बैठक में एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, जीडीए उपाध्यक्ष आनंदवर्धन आदि रहे।

Previous articleकोर्ट ने दिया बेदखली का आदेश, चल सकता है बुलडोजर, एक और इंस्पेक्टर सस्पेंड
Next articleसीएम ने धीरज सिंह हरीश को दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here