आयुष्मान भव योजनांतर्गत स्वास्थ्य मेले का विधायक गणेश चौहान ने किया उद्घाटन: मरीजों को जांचकर वितरित की गई दवा, साफ-सफाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश। संत कबीर नगर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयुष्मान भवः योजनांतर्गत हर सप्ताह लगने वाले स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर साफ़ सफ़ाई भी किया। स्वास्थ्य मेले में आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवा वितरित किया।
विधायक गणेश चौहान ने शुभारंभ करते हुए कहा कि देश के आम नागरिकों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भव की शुरुआत देश के उन लोगों के लिए किया है जो गांव और कस्बे में रहते हैं, क्योंकि वहां पर रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी ज्यादा सुविधाएं नही होती हैं। इसके अलावा गांव के अधिकतर लोगों की आय भी ज्यादा नहीं होती है। जिस वजह से वो बेहतर ढंग से अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह राठौड़ सर्वेश पांडे अमरनाथ जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान पीएन सिंह मुकेश जयसवाल रिंकू शुक्ल अजीत सिंह विरेन्द्र चौहान सप्तर्षि मिश्रा,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे