मीरगंज SDM ने शिकायतकर्ता को बनाया ‘मुर्गा

मीरगंज SDM ने शिकायतकर्ता को बनाया ‘मुर्गा

बरेली
श्मशान की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर कार्यालय में आए मंडनपुर के एक व्यक्ति को एसडीएम उदित पवार ने ‘मुर्गा’ बना दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मंडनपुर के कुछ और लोग भी इस व्यक्ति के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मिश्रित आबादी है। श्मशान घाट नहीं होने से अंतिम संस्कार में कठिनाई होती है। गांव में श्मशान के लिए जगह आरक्षित है, मगर दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे कब्रिस्तान में मिला लिया है।
ग्रामीणों ने पैमाइश कराकर श्मशान की भूमि अलग करने की मांग की। आरोप है कि शिकायत सुनते ही एसडीएम भड़क गए। उन्होंने एक व्यक्ति को ‘मुर्गा’ बनवा दिया। अन्य लोगों से भी अभद्रता की। इससे नाराज ग्रामीणों ने उनके कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की।
वीडियो में हंसते दिख रहे एसडीएम
वायरल वीडियो में एसडीएम हंसते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने एक बार भी युवक को उठाने की कोशिश नहीं की। कार्यालय का कोई दूसरा कर्मचारी भी आगे नहीं आया।

एसडीएम बोले- वह खुद ही बन गया ‘मुर्गा’
एसडीएम उदित पवार ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता को ‘मुर्गा’ बनने के लिए नहीं कहा था। वह खुद ही उनकी मेज के आगे जमीन पर ‘मुर्गा’ बन गया। उसके साथ आए लोगों ने ही इसका वीडियो बनाकर साजिश के तहत वायरल कर दिया। उनकी छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया है। वहीं शिकायत को लेकर एसडीएम ने बताया कि जिस जमीन पर कब्जा किए जाने की बात कही गई, वह कब्रिस्तान के नाम ही दर्ज है।

Previous articleडीएम के निर्देश के क्रम में बखिरा पक्षी विहार/झील के सौंदर्यीकरण एवं विकास के दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारीगणों द्वारा किया गया भ्रमण
Next articleगोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु 14 उपनिरीक्षकों का किया स्थानांतरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here