साधु ने दरोगा पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

साधु ने दरोगा पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

संत कबीर नगर बखिरा क्षेत्र के देवकली निवासी बाबूलाल यादव ने बखिरा थाने में तैनात एक दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दरोगा कुछ लोगों की साजिश में आकर उसके खिलाफ गलत तरीके से गुंडा एक्ट की कार्रवाई की।

देवकली निवासी बाबूलाल यादव ने राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा है कि वह सन्यासी हैं। साथ ही सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते हैं। गांव के कुछ लोगों की मिलीभगत से बखिरा थाने में तैनात एक दरोगा ने उसे ऊपर फर्जी केस में फंसाते हुए 21 जुलाई 2022 को गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी। आरोप है कि गांव में लग रहे खड़ंजा में गड़बड़ी की शिकायत करने पर उल्टे उसी का शांति भंग में चालान कर दिया। आरोप है कि दरोगा ने उससे पच्चीस हजार नकदी भी लिया। दारोगा की हरकतों से आजिज आकर पीड़ित बाबूलाल ने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

Previous articleप्रधान पति समेत चार पर मारपीट व छेड़खानी का केस दर्ज
Next articleप्रयागराज में छात्र की हत्या पर बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here