भारत वाटिका जनक भूमि तुरंत रजिस्ट्री तुरंत कब्जा

भारत वाटिका जनक भूमि तुरंत रजिस्ट्री तुरंत कब्जा

बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित भारत वाटिका जनक भूमि :डायरेक्टर नीलकमल मिश्रा

संतकबीरनगर। जमीन एक व्यक्ति की जिंदगी का वह अनमोल हिस्सा होता है। जिसके लिए वह अपनी जीवन की महत्वपूर्ण कमाई को निवेश करता है। एक व्यक्ति के जमीन खरीदने के पीछे अलग अलग कारण हो सकते हैं। कोई घर बनाने के लिए जमीन लेता है। तो कोई उस पर व्यापार करने के लिए जमीन लेता है।
पर अब सवाल यह उठता है कि आज के दौर में जमीन लेने से पूर्व हर व्यक्ति यह चाहता है कि जो जमीन लेने जा रहा है वह कहीं विवादित तो नहीं। इसी क्रम में संत कबीर नगर के लाल नीलकमल मिश्रा डायरेक्टर भारत वाटिका जनक भूमि ने सभी के लिए बेहतर सुविधाओं देते हुए यह वादे के साथ कार्य कर रहे हैं कि तुरंत रजिस्ट्री और तुरंत कब्जा देंगे। इस संबंध में डायरेक्टर नीलकमल मिश्रा ने बताया कि हमारे प्लांट में जो सुविधा दी गई है, ग्राहकों को पहले कब्जा व बाउंड्री की बाद में रजिस्ट्री करानी की सुविधा दी जा रही हैं। प्रदेश की राजधानी में यह प्लाट उपलब्ध है। ग्राहकों की बेहतरी के लिए वहां पर प्लाट देखने के दौरान रहने व सोने की व्यवस्था कराई गई है ताकि ग्राहक संपूर्ण जानकारी लेकर हमारे द्वारा जो जमीन दी जाएगी, सुविधा का बेहतर लाभ ले सके और लोगों को जोड़ सके किसी प्रकार का भ्रम मन में न हो। बताते चलें कि संत कबीर नगर के लाल नीलकमल मिश्रा जनार्दन मिश्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर के रूप में बेहतरीन जिम्मेदारी निभाते हैं पिता जनार्दन मिश्रा ने बताया कि इन्होंने जहां भी कदम रखा सफलता हमेशा इनके कदम चूमती है स्कूल के समस्त प्रबंधन व पूरे परिवार ने नए आयाम को हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दिए है।

Previous articleमेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सूर्या ग्रुप का एक और कदम, सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली डी फार्मा की मान्यता
Next articleगदर-2 की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here