रूट डायवर्जन के दौरान पुलिस की एक मार्मिक छवि की तस्वीर सामने आई है

रूट डायवर्जन के दौरान पुलिस की एक मार्मिक छवि की तस्वीर सामने आई है

उत्तर प्रदेश /संतकबीरनगर।।
रूट डायवर्जन के दौरान एक बुजुर्ग काफी देर से सड़क को पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन पार नहीं कर पार रहे थे। जबकि काफी लोग उस वृद्ध के इर्द-गिर्द खड़े थे। रूट डायवर्जन ड्यूटी के दौरान सिपाही राहुल प्रसाद की नजर इन बुजुर्ग पर पड़ी। और एक बेटे का फर्ज जिस प्रकार निभाया जाता है उन्होंने बुजुर्ग का हाथ पकड़ रोड को पार कराया।

बता दें कि पुलिस की बहुत सी तस्वीर वायरल होती हैं जो पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती हैं। आज भी बहुत से ऐसे पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने फर्ज को बखूबी सेवा भाव से निभाते हैं संत कबीर नगर जिले के इस तस्वीर में एक नजीर पेश की है बुजुर्ग की आंखों ने मन ही मन सिपाही की तरफ देख कर आशीर्वाद दिया जो एक जिम्मेदार बेटे की तरह अपने फर्ज को ड्यूटी के दौरान भी निभाया है।

Previous articleटैबलेट में मिला तो खिले विद्यार्थियो के चेहरे
Next articleनेवास हाई मास्ट लाइट खराब, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here