नेवास हाई मास्ट लाइट खराब, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

नेवास हाई मास्ट लाइट खराब, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

गोररवपुर /पिपरौली। पिपरौली के नेवास गांव का मामला यहां बीते चार माह से स्कूल से सट्टे हाई मार्क्स खराब है स्थानी लोगों की माने तो स्कूल पर पूर्व वर्षों में कई बार चोरियां भी हो चुकी हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर अपना हाथ फिर न साफ कर दें यह डर ग्रामीणों को सता रहा है।
ग्रामीण बताते हैं कि हाई मार्क्स की रोशनी से यहां आने जाने वालों के लिए विशेष सुविधा मिलती रही है बीते चार माह से स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से गांव अंधेरे में डूब जाता है जिसकी शिकायत ब्लॉक पर कई बार मौखिक रूप से की जा चुकी है जिसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीण सूरज सिंह, मानवेन्द शाही समाजसेवी, हरिनाथ विश्वकर्मा, जनार्दन श्रीवास्तव उदयराज सिंह ,सोनू सिंह, आदि लोगों ने खराब लाइट को सही कराने की मांग की है।

इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव से बातचीत के दौरान बताया कि इसकी शिकायत मिली है बारिश की वजह से अभी तक ठीक नहीं किया सका जल्द ही दो से चार दिन में ठीक करा दिया जाएगा ताकि लोगों को अंधेरे का सामना न करना पड़े।

Previous articleरूट डायवर्जन के दौरान पुलिस की एक मार्मिक छवि की तस्वीर सामने आई है
Next articleधर्मो, भाषाओं और मजहब के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना सद्भावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here