अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार घायल, हालत गंभीर।
गोरखपुर /पिपरौली गीड़ा थाना क्षेत्र के नेवास निवासी धीरज मौर्य घर से निकले थे अभी जैसे ही एक कॉलेज के समीप पहुंचे की तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे धीरज मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों ने घटना की सूचना गीडा पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आलोक राय, यसआई विवेक सिंह, कांस्टेबल संदीप मौके पर पहुंचे और धीरज को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। और साथ ही परिजनों को सूचित किया परिजन सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां धीरज की हालय गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि अभी दो,तीन महीने पूर्व शादी हुआ था। धीरज तीन भाइयों में सबसे छोटे और एक बहन है। ऐसी दर्दनाक घटना से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
चौकी प्रभारी पिपरौली आलोक राय ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।