गोरखपुर में एक युवक की हाथ में इंसास राइफल लिए फोटो सामने आई है। आरोप है कि युवक यही राइफल लेकर एक व्यक्ति को धमकी भी दी। युवक गोला इलाके के हटवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। शिकायत पर SSP ने पुलिस को युवक को फोटो देकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आरोप है कि बैंक से लोन दिलाने के नाम पर युवक ने पहले 27 डिस्मिल जमीन बैनामा करा लिया। बाद में शिकायत करने पर वह इंसास रायफल लेकर धमकाने पहुंच गया। इसके बाद पीड़ित ने SSP को प्रार्थनापत्र और असलहे के साथ उसकी फोटो देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
युवक ने धोखे से बैनामा करा ली 27 डिस्मिल जमीन गोला इलाके के रकौली गांव के रहने वाले रामदरश ने SSP को दिए प्रार्थनापत्र में बताया है है कि उन्हें रोजगार के लिए रुपए की जरूरत थी। गोला इलाके के हटवा गांव का रहने वाले राजीव उर्फ राजू और आकाश निषाद ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर कागजात पर हस्ताक्षर करा लिया। फिर फर्जी दस्तावेजों के जरिए रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत से 27 डिस्मिल जमीन का बैनामा करा लिया।
राइफल लेकर धमकाने पहुंच गया युवक इसकी जानकारी होने पर उन्होंने दीवानी में मंसूखी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि केस में सुलह करने के लिए राजीव इंसास राइफल लेकर उनके दरवाजे पर चढ़ आया। उसने फेसबुक पर राइफल के साथ फोटो भी पोस्ट कर रखा है।