अमन और नीलांक्षी पाठक बनी स्कूल कैप्टन
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को स्कूल कैप्टन व वाइस कैप्टन का चुनाव हुआ। जिसमे अमन यादव को स्कूल कैप्टन बालक और नीलांक्षी पाठक को स्कूल कैप्टन बालिका चुना गया। इन सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल कैप्टन बालक के लिए अमन यादव और विशेषांक राय चुनाव मैदान में थे। अमन यादव को 707 मत और विशेषांक राय को 121 मत मिला है। अमन यादव 586 मत से विजयी हुए है। स्कूल कैप्टन बालिका में नीलांक्षी पाठक को 481 मत, रिया सिंह को 245 मत और संजना यादव को 92 मत मिला है। नीलांक्षी पाठक 236 मत से विजेता हुए। स्कूल वाइस कैप्टन बालक में तेजस्व गुप्ता को 456 मत और दीपांशु यादव को 374 मत मिला। इसमे तेजस्व गुप्त 82 मत से विजेता हुए। इसी तरह से स्कूल वाइस कैप्टन बालिका में ममता यादव को 439 मत और आंचल चौधरी को 410 मत मिला। ममता यादव 29 मत से विजेता बनी। प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विजेताओं को माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान सविता चतुर्वेदी, शरद त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी, नितेश दुबे, आशुतोष पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।















