चित्र कला प्रतियोगिता के 30 होनहार हुए सम्मानित

चित्र कला प्रतियोगिता के 30 होनहार हुए सम्मानित

 

उत्तर प्रदेश /संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में बुधवार को चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें एलकेजी से लेकर कक्षा एक तक के छात्र शामिल हुए।। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि एलकेजी से लेकर कक्षा एक तक के कुल 30 छात्र कला प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी ने बेहतर चित्र बनाया। छात्र रोहन, दीपाली, आयुषी, आराध्या समेत सभी को सम्मानित किया गया। प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इससे बच्चो में उत्साह होता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विद्यालय पर छात्र छात्राओं के एक्टिविटी को जानने और परखने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं जिसको लेकर विद्यालय में कोलाज प्रतियोगिता और ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया था सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। इस अवसर पर सविता चतुर्वेदी, शरद त्रिपाठी, नितेश दुबे, बबिता त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

Previous articleसपा नेता काजल का बिना हेलमेट पहने बुलेट चलाने का वीडियो वायरल, चालान
Next articleअघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here