अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

उत्तर प्रदेश गोरखपुर/ सहजनवा
नौसड़ विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के बरवार ,नेवास ,कुसमी ,खानीपुर, तेनुआ, साथीपार, नगवा, जैतपुर सहित दर्जनों गांव के उपभोक्ता बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं। बारिश के बाद पडने वाली भीषण गर्मी और उमस से झुलस रहे है। लेकिन शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण सुरज सिंह ने बताया कि नौसड़ पावर हाउस फोन करने पर अक्सर वहां से बताया जाता है कि क्षेत्र में बिजली का तार गिरा हुआ है। जिससे विद्युत बाधित हैं । जर्जर तार को विभाग द्वारा बदल कर नया लगा दिया जाए तो हो सकता है विद्युत आपूर्ति ठीक से संचालित किया जा सके।

उदय राज सिंह ने बताया कि महीनों से बिजली आपूर्ति ढंग से नहीं मिल पा रही है। हर घंटे बाद बिजली की कटौती की जा रही है जिसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। इस उमस भरी गर्मी से पूरा परिवार परेशान रहता है। लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है। इसका समाधान होना अति आवश्यक हैं।

कमालुद्दीन कहते हैं कि इस समय उपकेंद्र से जुड़े अधिकांश गांव परेशान है। उपभोक्ताओं को उनके हिस्से की बिजली नहीं मिल पा रही उमस भरी गर्मी से किसी तरह दिन कट जाता है, लेकिन बिजली बिना रात कटना मुश्किल हो जाता है। विभाग को इस विषय पर गंभीरता से लेकर इसकी समुचित व्यवस्था करना चाहिए।
क्षेत्र के रानू सिंह, गौरी, दिनेश , हरिनाथ सोनू विजय ,उदय राज , मोहम्मद अकरम , नौशाद , फिरोज , राजेश शर्मा आदि जिम्मेदारों से अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की हैं।
इस संबंध में नौसड़ विद्युत उपकेंद्र के जेई मनोज कुमार यादव का कहना है कि जल्द ही इस समस्या से समाधान करा दिया जाएगा पावर क्षमता भी बढ़ाई गई है।

Previous articleचित्र कला प्रतियोगिता के 30 होनहार हुए सम्मानित
Next articleयुवक की हत्या करके शव को जलाया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here