दो विधानसभाओं में विधायक खेल स्पर्धा का धमाकेदार आगाज, सैकड़ों ग्रामीण खिलाड़ियों ने दिखाया जोश

दो विधानसभाओं में विधायक खेल स्पर्धा का धमाकेदार आगाज, सैकड़ों ग्रामीण खिलाड़ियों ने दिखाया जोश

रायबरेली। बछरावां विधानसभा

मिनी स्टेडियम बछरावां में विधायक श्याम सुंदर भारती ने दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का फीता काटकर शुभारंभ किया। पहले दिन सब जूनियर व जूनियर वर्ग में दौड़ व लंबी कूद हुई।  

– सब जूनियर बालिका 100 मीटर: अजली प्रथम, शुभासिनी द्वितीय, रिंकी तृतीय  

– जूनियर बालक 100 मीटर: शिवा कश्यप प्रथम, हरिओम द्वितीय, शिवम तृतीय  

– लंबी कूद: अभय पटेल स्वर्ण, महताब रजत, आदर्श कांस्य  

विधायक ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

सदर विधानसभा

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सदर विधायक अदिति सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर व दीप प्रज्वलन कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो व कुश्ती के मुकाबले हुए।  

– कबड्डी सीनियर बालक: अमावां विजेता, राही उपविजेता  

– कबड्डी जूनियर बालिका: अमावां विजेता, राही उपविजेता  

– खो-खो जूनियर बालक: नगर टीम विजेता  

– 1500 मीटर: चंदन पटेल स्वर्ण, अशरफ अली रजत, दिवस कांस्य  

– चक्का फेंक सीनियर: अमित प्रथम, सरताज खान द्वितीय, अंश शुक्ला तृतीय  

विधायक अदिति सिंह ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान किए। जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार, क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र पटेल, ओलंपिक एसोसिएशन सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दोनों विधानसभाओं में दूसरे दिन भी कबड्डी, कुश्ती, खो-खो व एथलेटिक्स के फाइनल होंगे। ग्रामीण प्रतिभाओं का यह महाकुंभ जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के लिए चयन का आधार बनेगा।

Previous articleभिटहा: श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन “जन्म से परम तक” का रहस्य खोला, भक्तजन मंत्रमुग्ध
Next article452 दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी, 896 सहायक उपकरणों के साथ नई उड़ान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here