इंडो अमेरिकन अस्पताल में लगा निःशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल कैंप, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
संतकबीरनगर.
इंडो अमेरिकन हॉस्पिटल के तत्वावधान में मंगलवार को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सिंह, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. यशवंत सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी पांडेय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू जायसवाल तथा यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौरव तुलसियान ने मरीजों की जांच की।
सुबह से ही दूर-दराज के गांवों से सैकड़ों मरीज पहुंचे और सभी ने निःशुल्क परामर्श, जांच व दवाओं का लाभ लिया। सबसे अधिक महिलाएं मासिक धर्म अनियमितता, सफेद पानी, पेट दर्द, बांझपन जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचीं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू जायसवाल ने कहा, “महिलाएं अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को छिपाती रहती हैं, जिससे बाद में गंभीर रोग बन जाते हैं। हमने सभी को जागरूक किया कि बीमारी चाहे छोटी हो या बड़ी, समय पर डॉक्टर से मिलें और झिझक त्यागें।”
कैंप में दिल, पेट, त्वचा, मूत्र रोग एवं महिलाओं की सभी प्रकार की बीमारियों की निःशुल्क जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। अस्पताल प्रशासन ने घोषणा की कि ऐसे शिविर आगे भी नियमित रूप से लगाए जाएंगे ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।















