यातायात जागरूकता माह का भव्य समापन, 15 हजार से अधिक चालान, 1.89 करोड़ जुर्माना वसूला
संतकबीरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यातायात माह नवंबर-2025 के समापन समारोह का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। दोनों अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार, लापरवाही और हेलमेट न पहनने से हर साल हजारों परिवार बर्बाद हो जाते हैं। जीवन अमूल्य है, इसे बचाना हर नागरिक का कर्तव्य है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे माह स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां, चेकिंग अभियान और सोशल मीडिया कैंपेन चलाए गए। पुलिस का मकसद दंड नहीं, जीवन बचाना है।
माह भर में रिकॉर्ड कार्रवाई
कुल 15,517 वाहनों का चालान, 1.89 करोड़ रुपये जुर्माना अधिरोपित, जिसमें 12.91 लाख जमा हुए। सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट (10,794) के हुए। थाना महुली ने 3,080 चालान कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए टीएसआई परमहंस, हे.का. रामप्रकाश यादव, उ.नि. बिरल पासवान, थाना महुली के उ.नि. रामपाल तिवारी आदि को सम्मानित किया गया। सेठ एमआर जयपुरिया, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, उदया इंटरनेशनल, सूर्या इंटरनेशनल सहित आठ स्कूलों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।
समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पांडेय, प्रभारी यातायात परमहंस सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।















